मीरगंज, बरेली। क्षेत्र के एक गांव में बीती रात हाईटेंशन लाइन का करंट घर में प्रवाह हो जाने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसकी जानकारी फोन पर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई पर किसी अधिकारी ने मौके पर आने की जहमत नहीं उठाई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव दुनका में जाफरपुर बिजली घर फीडर से बिजली की सप्लाई होती है। रविवार की रात बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आरिफ के मकान में हाईवोल्टेज करंट उतर आया इससे पूरे घर में फाल्ट के साथ ही बिजली के उपकरण धमाके के साथ जलने लगे जगह-जगह चिंगारियां निकलने से आग लग गई। वह तो गनीमत रही आग लगने वाले कमरे में परिवार का कोई व्यक्ति नहीं सोया हुआ था। अन्यथा किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। वह शुक्र रहा कि आरिफ और जफर ने अपने घर के खिड़की से धुआं निकलता देखा तो आग लगने का आभास होने पर तत्काल बिजली विभाग को फोन कर बंद करने के लिए कहा। मगर बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया और उसने यह बताया कि उसका लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिसमें फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन और गद्दे अन्य घरेलू सामान के साथ अनाज भी जल गया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि नई बस्ती में बिजली विभाग की व्यवस्था ध्वस्त है।।
बरेली से कपिल यादव