Breaking News

हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद विवादित भूमि पर कब्जा करने का आरोप

आजमगढ़- हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद विवादित भूमि पर कब्जा करने का आरोप सिधारी थाना के गेलवारा निवासी उमराव सिंह यादव ने लगाया है। मामला इसी थाना के नरौली का है। जहाँ दूसरे पक्ष पर बेशकीमती भूमि को कब्जाने को लेकर बाउंड्री तोड़ घुसने का आरोप है। मामले में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव पीड़ित पक्ष के साथ डीएम कार्यालय पर गए। हालांकि डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कुछ और ही निर्णय हाईकोर्ट से होने की बात कही। मामले में डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच पूरी होने तक निर्र्मान रोकने का निर्देश दिया। वहीं जहानागंज थाना क्षेत्र के बसगीत गांव में भूमाफियाओं ने विद्यालय, पोखरी की जमीन के साथ ही यज्ञ की जमीन को भी कब्जा कर लिया है। गांव में गाटा संख्या 221 में विद्यालय, 217 आबादी, 289 पोखरी व 290 नवीन परती है, जिस पर मंदिर है। जहां यज्ञ आदि धार्मिक कार्य होते रहते है। गांव का रहने वाला दबंग किस्म का भूमाफिया इन जमीनों पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर कब्जा कर रहा है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण दूबे ने बताया कि भूमाफिया द्वारा सरकारी भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने 19 दिसम्बर को जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया और निर्माण कार्य रोके जाने की मांग करते हुये दबंग के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी किया। मामले को गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया, लेकिन बसगीत के लेखपाल ने डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते हुये अभी तक जांच नहीं किया। जिसका फायदा उठाकर भूमाफिया निर्माण कार्य करवा रहा है। बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में भी स्थित गाटा सं0 148, 150 पर भी भूमाफिया बांस-बल्ली लगाकर कब्जा कर रहे है, उन्होने कहाकि भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा व निर्माण को जल्द से जल्द रोका नहीं गया तो महासभा के पदाधिकारी एवं ग्रामीण आगामी 1 जनवरी से आंदोलन व भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *