बरेली। गफूर बस्ती मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल डीआरएम आशुतोष कुमार पंत को नोटिस जारी किया था। कोर्ट का नोटिस मिलने के बाद डीआरएम ने मंडल की जमीन से कब्जे हटाने के आदेश दिए थे। रेलवे की टीम ने मंगलवार को इज्जतनगर स्टेशन से श्यामगंज शाहदाना तक रेलवे लाइन के दोनों तरफ हुए कब्जों को हटाया गया। रेलवे की टीम को पहले ही दिन करीब एक किलोमीटर में हुए कब्जों को अवैध कब्जेदारो से खाली कराया गया। रेलवे का अतिक्रमण दस्ता मंगलवार की सुबह थाना बारादरी क्षेत्र के शाहदाना रेल ग्राउंड से जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इसके साथ ही टीम सब्बल, फावड़ा लेकर मौके पर पहुंची थी। टीम ने यहां पर काबिज लोगों को हटाने का प्रयास किया तो लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया। विरोध के बाद भी शाहदाना से श्यामगंज तक रेलवे लाइन के दोनों तरफ हुए कब्जों को हटाया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को 11 पक्के व 13 कच्चे निर्माण जिसमें झोपड़िया भी शामिल थी ढहा दिए गए। यह अभियान 8 जनवरी तक चलेगा। इसी तरह से 2006 में भी यहां अभियान शुरु होने पर अवैध कब्जेदारों ने जमकर बवाल किया था। इतना ही नहीं बारादरी थाने में बवालियों ने आग भी लगा दी थी। उसके बाद से जिला प्रशासन ने रेलवे को अतिक्रमण हटाने की अनुमति नहीं दी थी लेकिन जब सुप्रीमकोर्ट ने पिछले दिनों आदेश दिया तो जिला प्रशासन ने रेलवे को अतिक्रमण हटाने का आदेश देना शुरु कर दिया। अतिक्रमण हटाने के अभियान मे एसीएम प्रथम रोहित कुमार, पुलिस बल, आरपीएफ, जीआरपी, लेखपाल, पीडब्ल्यूआई समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। जिससे किसी तरह का बवाल न हो।।
बरेली से कपिल यादव