बरेली। जिले भर मे 24 घंटे बिजली देने का दावा झूठा साबित हो रहा है। शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच दिन भर बिजली की कटौती से लोग बेहाल रहे। बिजली कटौती की शिकायतों का भी विभाग समय से निस्तारण नहीं कर पा रहा है। तार पर लोड बढ़ने के कारण आये दिन कहीं न कही फाल्ट होता रहता है। इसके बारे में संबंधित उपकेन्द्र को भी जानकारी नहीं हो पाती है और शिकायत मिलने पर फाल्ट ढूंढ कर उसको ठीक किया जाता है। इसी तरह शुक्रवार को भी कई इलाकों में फाल्ट होने के कारण दिन भर बिजली की कटौती रही और भीषण गर्मी के कारण जनता बेहाल रही। बिजली के अधिक मामले में किला, कुतुबखाना, सुभाषनगर व सिविल लाइंस में सबसे ज्यादा दिक्कत सामने आ रही है। आये दिन होने वाले छोटे-छोटे फाल्ट के कारण बिजली चली जाती है और घंटों के बाद फाल्ट की मरम्मत का काम किया जाता है। शुक्रवार को किला उपकेन्द्र के बाकरगंज, असोली, मलुकपुर, कटघर में बिजली की सप्लाई ठप रही। इसके अलावा सुभाषनगर उपकेंद्र के मढ़ीनाथ, वंशीनगला, गणेश नगर, राजीव कॉलोनी में बिजली आपूर्ति नही हुई। शहर के मुख्य बाजार कुतुबखाने में भी लोगों को बिजली न मिलने पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बिजली सप्लाई ठप होने के बाद उपकेंद्रों में उपभोक्ता शिकायत दर्ज कराने के लिये फोन करते है। इसके बाद भी उनका फोन नहीं उठता है। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी में फाल्ट की समस्याएं ज्यादा होने पर उपकेंद्रों का फोन हर समय व्यस्त रहता है। इससे शिकायते दर्ज कराने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।।
बरेली से कपिल यादव