हवाईअड्डे के रनवे पर दो विमानो की आमने सामने टक्कर होने से बची: 363 यात्री बाल बाल बचे

वाराणसी/बाबतपुर- मंगलवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमान आपस में टकराने से बच गए। अधिकारियों की माने तो एक विमान के पायलट बड़ी लापरवाही की वहीं दूसरे पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी यात्रियों की जान बचा लिया। पूरे मामले की रिपोर्ट बीसीएएस तथा डीजीसीए को भेज दिया गया।

जानकारी अनुसार मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 3175 दिल्ली के लिये 180 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के हेतु रनवे पर पहुंच गया था और उड़ान भरने हेतु रफ्तार भर दिया उसी समय स्पाईसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 705 भी हैदराबाद जाने के लिए 183 यात्रियों को लेकर होल्डिंग प्वाइंट से 10 मीटर रनवे की तरफ चला गया। इंडिगो विमान में सवार पायलट ने सामने रनवे पर विमान देखते ही इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग करते हुए विमान को रोक लिया जबकि स्पाइसजेट के विमान का पायलट भी विमान को रोक लिया जिससे दोनों विमान में बैठे सभी लोग बाल बाल बच गये। लेकिन तेज रफ्तार के विमान में इमरजेंसी ब्रेक लगने के चलते इंडिगो एयरलाइंस के विमान में बैठे यात्री भयभीत हो गये। उसके बाद इंडिगो एयरलाइंस के विमान को पायलट वापस ला कर एप्रन पर खड़ा कर दिया। वहीं स्पाईसजेट के पायलट को बुलाकर पूछताछ व जांच पड़ताल करने के बाद दिल्ली के लिये जाने दिया गया जबकि इंडिगो के विमान की जांच पड़ताल की गयी उसके बाद डेढ़ घंटे की देरी से इंडिगो एयरलाइंस का विमान दिल्ली के लिये प्रस्थान किया।

इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक एके राय ने बताया कि पायलट ने गलती कर दिया था और उसे तत्काल बुलाया गया। बाद में जांच पड़ताल के बाद जाने दिया गया। पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। विभागीय जांच की जायेगी।
वही स्पाइस जेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया की मामला टेक्नीकल है किसकी गलती है है ये जांच का विषय है मुख्यालय से निर्देश आने के बाद प्रेस रिलीज दी जायेगी
वही इंडिगो के स्थानीय प्रबंधक अभिजीत ने बताया की ऐसी कोई घटना नहीं हुई है यदि कोई घटना होती है तो उसकी प्रेस रिलीज मुख्यालय से जारी होती है स्थानीय स्तर से हम कुछ भी नहीं कह सकते।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *