बरेली। बजरिया पूरणमल स्थित चौमुखी नाथ महादेव दुर्गा मंदिर में गणेश चतुर्थी उपलक्ष में सातों दिन कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयोजन होते रहे। जिसमें सुंदरकांड पाठ, प्रदोष पूजन, सत्यनारायण कथा, राधे रानी, जगत जननी माता, साईं बाबा के भजन, छप्पन भोग आदि भजनों से गणपति पंडाल की विशेषता मंदिर प्रांगण में महकती रही। शुक्रवार की सुबह समापन के दौरान सामूहिक यज्ञ कर पूर्ण आहुति दी गई। बाबा से प्रार्थना की गई कि जल्द ही इस कोरोना जैसी महामारी से पूरे देश को मुक्ति मिले। जिससे कि अर्थव्यवस्था पटरी पर वापस आ जा सके जोकि कोरोना का हाल में बिगड़ गई है। पूर्णाहुति के पश्चात बाबा का विसर्जन गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ, मंगल मूर्ति मोरया, एक दो तीन चार गणपति की जय जयकार जैसे जयकारों के बीच किया गया। समापन के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पंडित आनंद शर्मा, रजत अग्रवाल, विपिन देवल, सचिन देवल, विशाल देवल, विकास अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शोभित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव