बरेली। रामगंगा के चौबारी तट पर रविवार को चौबारी मेला का विधिवत हवन-पूजन करके सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, विधायक, डीएम, एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन ने शुभारंभ किया। मेले मे बच्चों के लिए ऊंचे-ऊंचे झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बता दें कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान पांच नवंबर को होगा। डीएम ने कहा कि चौबारी मेला मनोरंजन के साथ स्थानीय लोगों की आमदनी का जरिया बनेगा। मेले में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को निर्देशित किया गया। घाट पर गंगा महाआरती भी की गई। मेले में दुकानें सज गई है। झूले लग चुके हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चौबारी मेला स्थल पर पंडित प्रखर मिश्रा ने हवन पूजन संपन्न कराया। सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम के साथ एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एसपी सिटी मानुष पारिक, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने रविवार को आठ नवंबर तक चलने वाले रामगंगा चौबारी मेले का शुभारंभ विधिवत हवन-पूजन व फीता काटकर सफेद कबूतर व गुब्बारे भी हवा में उड़ाकर किया। डीएम ने सड़क मरम्मत, घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था, मेले में हाईमास्टर लाईट लगाने, सफाई रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एडीएम फाइनेंस संतोष सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम न्यायिक देशदीपक, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, एसीएम विजय आदि मौजूद रहे। मेले मे फेरिस व्हील, ड्रैगन झूले, ट्रेन, नाव वाले झूलों के अलावा अन्य झूले लगाए गए हैं। इस बार भी यहां नखासा लगा होने के कारण यहां पर घोड़ों की टाप सुनाई दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव
