हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

बरेली। लंबे समय से गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को बारिश ने मंगलवार को राहत दे दी। शहर मे मानसून की दस्तक से लोगों को काफी राहत मिली है। मंगलवार की सुबह से ही बारिश के आसार नजर आ रहे थे। हल्की ठंडी हवा ने लोगों को ठंडक का अहसास कराया और मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे से बारिश शुरू हो गई। जहां हल्की बारिश ने राहत देने का काम किया है। बारिश होने से अचानक एकदम मौसम में बदलाव आ गया है, जहां एक तरफ लोग गर्मी की उमस से ऊब चुके थे। मौसम ने लोगों को काफी राहत दी है। बारिश से पहले नगर निगम शहर के नालों नालियों की सफाई कर लेता तो शायद जलभराव की समस्या उत्पन्न न होती लेकिन नालों की सफाई ना होने के कारण बारिश से शहर वासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। शहर के कई इलाके बारिश के कारण जलमग्न हो जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी नगर निगम का यह सुस्त रवैया जनता के लिए मुसीबत बन सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *