हर हाल मे अपराधी होंगें सलाख़ो के पीछे – विपिन कुमार इंस्पेक्टर खीरी

लखीमपुर खीरी -जनपद लखीमपुर खीरी के खीरी क्षेत्र मे इन दिनो अपराधियो की तलाश मे खीरी थाना पुलिस क्षेत्र मे रात दिन एक करती नजर आ रही है जिसका नतीजा सामने देखने को मिल रहा है ।इस समय क्षेत्र मे अपराध पूरी तरह नियन्त्रण मे माना जा रहा है ।पुलिस की सक्रियता के चलते जुआ खोरी सट्टेबाज व अवैध मास कटिंग तथा अवैध शराब भठ्ठिया पूरी तरह समाप्त मानी जा रही बीते दिनो अवैध मास कटर व भारी मात्रा मे माॅस की गिरफ्तार व अवैध रूप से बनायी जारही कच्ची शराब ।शराब बनाने के उपकरणो सहित अभियुक्त की मौके से ही गिगिरफ्तारी ने अवैध कार्य करने वालो की नीद हराम कर दी है ।अगर लोगो की माने तो जुआ के फड व सट्टेबाज पूरी तरह नदारत है ।चर्चा है कि चौकी इंचार्ज अरविन्द राय की निगरानी मे कस्बा खीरी मे अमन चैन है लोगो का यह भी कहना है कि नवागनतुक पुलिस अधीक्षक पूनम के जनपद लखीमपुर मे कदम रखते ही खीरी थाना क्षेत्र मे काफी अमन चैन व शान्ति नजर आने लगी है ।पुलिस के इस रवैये से जनता मे पुलिस के प्रति मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध का एहसास होने लगा है ।आसपास क्षेत्र मे चर्चा है कि पुलिस का रवैया अगर ऐसा ही चलता रहा तो जनता सुरक्षित जीवन का आनन्द ले सकेगी । ज्ञात हो कि खीरी थाना क्षेत्र का हल्का तीन अपराधियो का गढ माना जाता था ।इन दिनो एस आई अन्सार रिजवी की पैनी नजर ने जहा एक तरफ हल्का तीन को अपराध मुक्त बनाया है वही एन्टी रोमियो अभियान चलाकर कस्बे व क्षेत्र मे मनचलो पर शिकंजा कसा है ।हमारे संवाददाता ने हल्का तीन का भ्रमण कर लोगो से जानकारी ली तो क्षेत्रवासियो ने पुलिस के प्रति काफी संतुष्टि जाहिर की ।बहरहाल नवागनतुक पुलिस अधीक्षक पूनम की कार्य शैली काफ़ी सन्तोष जनक मानी जारही है ।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *