बरेली। जनपद के सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी बिल्डिंगों की छत पर सोलर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। डीएम रविंद्र कुमार ने सभी कार्यालयाध्यक्षों से एक सप्ताह मे पीओ नेडा को सूचना मुहैया कराने के निर्देश दिए है। डीएम ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी-अर्द्धसरकारी बिल्डिंगों पर रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाने के निर्देश दिए हैं। सोलर संयंत्र की स्थापना कैपेक्स मोड में कराई जाएगी। यूपीनेडा को नोडल एजेंसी बनाया गया है। सभी कार्यालयाध्यक्षों को ई-मेल [email protected] पर या व्हाट्सएप नंबर 9415609034 पर सूचना देने को कहा है।।
बरेली से कपिल यादव