पटना-हाजीपुर(वैशाली) महुआ प्रखंड के रसुलपुर मधौल पंचायत के नारंगी सरशीकन वार्ड संख्या 1 और वार्ड संख्या 02 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल हर घर जल योजना का कार्यारंभ सहिद भगत सिंह कल्ब एजेंसी कन्हौली के द्वारा किया गया.जिसमें जिला पार्षद अशोक कुमार अकेला, मुखिया बालेश्वर साह ,वार्ड सदस्या निलु देवी ने कार्यारंभ के पुर्व कार्यस्थल पर भुमि पुजन कर किया गया . इस अवसर पर कार्य एजेंसी के प्रो. वेद प्रकाश पटेल ने कहा कि पेयजल संकट दुर करने व लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए शुरू की गयी. यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना हैं. इस योजना के पुर्ण होते ही लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही अन्य वार्डो में हर घर नल हर घर जल व मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कार्यान्वित होने वाली अन्य योजनाओं का कार्यारंभ किया जाएगा. इस मौके पर पंचायत के सचिव बिनोद कुमार गुप्ता,पड़ोसी क्षेत्र गोरौल प्रखंड के जिला पार्षद मनोज पटेल, रंजित कुमार, सुनिल कुमार, सुरेश साह,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें.
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार