विभूतिपुर /समस्तीपुर – विभूतिपुर प्रखंड के महथी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 05 मे हर घर जल का नल का भव्य उद्घाटन विभूतिपुर विधायक रामबालक सिंह ने फीता काटकर किया।सभा की अध्यक्षता मुखिया संगीता कुमारी व संचालन राजीव कुमार (पैक्स अध्यक्ष )ने किया ।माननीय विधायक ने कहा कि विकास की इस डोर मे हर घर स्वच्छ पानी की जरूरत है ।जिसे दूर करने के लिए सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है ।इस अवसर पर वार्ड सदस्या अजमुल खातून, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभूनरायन राय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार भगत, संजीव सिंह, पंचायत अध्यक्ष सरोज कुमार, भाजपा नेता कृष्ण देव सिंह, पंचायत सचिव अनिल कुमार मिश्र, शशिभूषण सिंह मो० असगर, मो० इसलाम आदि ने संबोधित किया ।सभी ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पर विस्तृत रूप से लोगो के समक्ष जानकारी दी ।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार