‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत आयोजित हुई तिरंगा रैली:रैली में उमड़ा जनसैलाब

रैली में डीएम, एसपी सहित सभी अधिकारियों / कर्मचारियों ने किया प्रतिभाग , डीएम व एसपी ने स्वयं तिरंगा लेकर किया शहर में भ्रमण , लोगों को किया जागरूक

जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में करें सहयोग

हमीरपुर – आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल की अगुवाई में तिरंगा रैली / जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली/ जन जागरूकता रैली में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्वयं हाँथ में तिरंगा लेकर प्रतिभाग किया तथा शहर वासियों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया।
हर घर तिरंगा अभियान जागरूकता रैली/ तिरंगा रैली रानी लक्ष्मी बाई पार्क से प्रारम्भ होकर , जेल रोड, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट ,बस स्टॉप ,विद्युत विभाग, अमन शहीद , कोतवाली रोड ,अस्पताल रोड, किंगरोड ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए अम्बेडकर पार्क में आकर सम्पन्न हुई। तिरंगा रैली की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ती गई लोग स्वतःस्फूर्त ढंग से हाथों में तिरंगा लेकर रैली में शामिल होते गए । लगभग लोगो की 01 किलोमीटर लंबी श्रंखला रैली में दिखाई दी। तिरंगा रैली में हजार से भी अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया ।जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा जन जागरूकता रैली के अवसर पर कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगॉठ के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को गॉव/शहर के प्रत्येक घरों पर मनाये जाने हेतु , लोगों को जागरूक करने तथा इस कार्यक्रम में जन सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से यह रैली निकाली जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है इस के क्रम में आने वाली 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक अपने घरों / भवनों में अनिवार्य रूप से तिरंगा झंडा फहराकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा आजादी की 75वीं वर्षगॉठ को हर्षोल्लास के साथ मनायें।
जागरूकता रैली/ तिरंगा यात्रा में आजादी के गीत एवं अमर शहीदों के बलिदान से सम्बन्धित गीत गाये जा रहे थे। देश भक्ति के गीतों की धुन पर लोग भारत माता की जय घोष के नारे लगा रहे थे। लोगों में तिरंगा रैली को लेकर काफी उत्साह दिखा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव,अपर पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल, एसडीएम मौदहा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुलदीप निषाद, सीएमओ डॉ एके रावत ,डिप्टी कलेक्टर पूजा सोनी, डीडीओ विकास ,एसडीएम सदर रवींद्र सिंह ,डिप्टी कलेक्टर / ईओ नगरपालिका, राजेश मिश्रा, उपायुक्त वाणिज्यकर जय सेन, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश , अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ,विभिन्न सामाजिक संगठनों व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा आमलोगों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *