जौनपुर – चंदवक थाना क्षेत्र के पठकौली गांव में आज दिन में आयी बारात में हर्ष फारिंग में गोली लगने से कन्या पक्ष दो महिलाओ समेत पांच लोग जख्मी हो गये । इस वारदात से शादी खुशियां मातम में बदल गयी। शादी के मौके पर शाहनाई की जगह महिलाओ और बच्चो की चीख पुकार सुनाई देने लगा। आनन फानन में घायलो को सामुदायिक ले जाया गया। राहत की बात है कि सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे है। उधर गोली चलाने वाला बाराती राजमन मौका देखकर मोटर साईकिल से फरार हो गया लेकिन पुलिस की सक्रियता से आरोपी को वाराणसी जिले की दानगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करके जौनपुर पुलिस को सौप दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है।
रिपोर्टर-:आनन्द यादव जौनपुर