बरेली। लायंस विद्या मंदिर विद्यालय में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि जितेंद्र सक्सेना ने सर्वप्रथम मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जितेंद्र सक्सेना ने लायंस विद्या मंदिर के मैनेजर सतीश अग्रवाल, प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी, एवं सलिल खण्डेलवाल के साथ ध्वजारोहण किया एवं सभी ने मिलकर राष्ट्रगीत गाया। लायंस विद्या मंदिर विद्यालय के मैनेजर सतीश अग्रवाल ने 75वें गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर लायंस विद्या मंदिर विद्यालय के अध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा, वैभव अग्रवाल, श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल, श्रीमती साधना अग्रवाल, श्रीमती अमिता भटनागर आदि उपस्थित रहे। लायंस विद्या मंदिर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जोहरी ने उपस्थित अतिथियों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।
– बरेली से आशीष जौहरी