हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भारतरत्न बाबा साहब की जयन्ती

कुशीनगर- भारतीय संविधान के शिल्पकार,सामाजिक न्याय के पुरोधा,दबे -कुचले, वंचितों, शोषितों, पीड़ितों के मसीहा भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जयन्ती पूरे जनपद में धूमधाम से मनाई गई।
बाबा साहब की जयंती के शुभ अवसर पर ग्रामसभा- सपहा मे डॉ०भीमराव अंबेडकर युवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयश्री प्रसाद, जिला महासचिव बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब ने व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए दलितों एवं शोषितों के उत्थान के लिए बाबा साहब द्वारा किए गए कार्यों के प्रतिफल को वर्तमान स्थिति से जोड़ते हुए कहा कि बाबा साहब ने समाज के लिए जो योगदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। विशिष्ट अतिथि उमेश भारती बसपा विधानसभा अध्यक्ष,फाजिलनगर ने कहा कि बाबा साहब का योगदान अद्वितीय एवं अतुलनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज पाण्डेय महामंत्री खादी ग्रामोद्योग सपहा द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन कैप्टन लाल बिहारी प्रसाद प्रवक्ता अमर शहीद विद्या मंदिर इण्टर कालेज चंदौली, वाराणसी द्वारा किया गया।इस अवसर पर रवीन्द्र वर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बसपा, छोटेलाल कनौजिया, रामकिशुन शर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, रामसूरत प्रसाद, छेदी प्रसाद, रामकिशुन प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, रामचंद्र शर्मा, अली मुहम्मद अंसारी, हकीम शाह, राज मुहम्मद अंसारी, मुमताज़ इराकी सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित गौतम, उपाध्यक्ष फिरोज अंसारी,महामंत्री धनंजय गौतम, कोषाध्यक्ष रोहित गौतम व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *