बिजनौर/ शेरकोट – गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पुलिस बल के साथ शेरकोट में राम ढोल का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे से गढ़ी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुआ राम ढोल का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कामेश्वर राजपूत ने फीता काटकर राम ढोल का शुभारंभ किया यह राम ढोल गढ़ी मंदिर फतेहनगर से चलकर मोहल्ला चौधरी और मोहल्ला वीरथला होता हुआ मोहल्ला अचार जान पहुंचा राम ढोल जुलूस में अनेक मनोहारी झांकियां व दो अखाड़े जिसमें सबसे आगे फतेहनगर का राजपूत अखाड़ा चल रहा था इस अखाड़े के खलीफा महेंद्र सिंह थे इसके बाद युवा सैनी अखाड़ा मोहल्ला अचार जान के कलाकारों ने अपने करतब दिखाकर जनता को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया राम डोल में फतेहनगर युवा कमेटी निशान छोटू सचिन अमित अंकित सोनू नेताजी छोटू बंटी युवराज सिंह अनिल कुमार निशांत दौलत सिंह अंकित कुलदीप अमित सौरभ प्रशांत टीकम सिंह देशबंधु बबलू कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा राम ढोल के जुलूस में शंकर पार्वती राधा कृष्ण काली माता कृष्ण सुदामा गणेश भगवान हनुमान जी राधे कृष्ण की झांकियां मनमोह रही थी आचार जान से राम ढोल फिर शुरू हुआ और मोहल्ला से खान मेन बाजार स्टेट बैंक रोड होता हुआ फतेहनगर पहुंचा जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष पंकज तोमर SI रामकुमार ब्रहम पाल सिंह राजकुमार नैन कांस्टेबल कुलदीप त्यागी शमशेर अली जफरुद्दीन विजय राघव अनिल कुमार राजेंद्र सिंह आदि।
– शेरकोट से पंडित दिनेश शर्मा के साथ विकार अंजुम