बरेली। जनपद के क्यारा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीनगला मे वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी को जया लॉन मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर बीईओ पूरन सिंह, एसआरजी डॉ. अनिल चौबे, डॉ. लक्ष्मी शुक्ला एवं ग्राम प्रधान बारीनगला शिवकुमार पटेल ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। बारीनगला के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया और इंद्रधनुष के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अध्यक्षता मानवेंद्र सिंह यादव ने की। बीईओ ने सभी अभिभावको से अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की। शत प्रतिशत उपस्थित वाले बच्चों व सभी कक्षाओं के एक निपुण बालक और एक निपुण बालिका को पुरस्कृत किया गया। जागरूक माता अभिभावक को क्राउन पहनाकर सम्मान किया गया। अंत में बच्चों ने होली पर्व से संबंधित एक विशेष रंगारंग कार्यक्रम को लेकर मोहक प्रस्तुतियां दी। एक दूसरे को होली के पर्व की मंगल बधाई दी। अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ. विनोद कुमार शर्मा सहायक अध्यापक नवनीत यादव, प्रीति शर्मा व आशा राणा, रेनू गुप्ता, सुशील कुमार ने अपने अपने विचार रखे। धर्मेंद्र पटेल, सूरज सक्सेना, कस्तूरबा की वार्डन स्नेहलता का विशेष सहयोग रहा। प्रधानाध्यापक तलत परवीन, संतोष मिश्रा, कल्पना पांडे, नरेंद्र सिंह, गजेंद्र कुमार तथा बड़ी संख्या मे अभिभावक, शिक्षक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव