हरूनगला मे लगी आग, तीन पशु जिंदा जले, बाइकें व ऑटो भी हुए राख

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के हरूनगला मे तीन झोपड़ियों मे आग लगने से दो गायें और एक बछड़ा जलकर मर गया। जबकि एक भैंस और बछिया झुलस गई। साथ ही वहां खड़ी बाइकें, लोडर ऑटो व अन्य सामान जल गया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हरूनगला मे कब्रिस्तान के पास नन्हेंलाल, शंकरलाल, और श्रीपाल झोपड़ियां डालकर पशुपालन करते हैं। तीनों झोपड़ियों मे करीब 15 पशु थे। रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे एक झोपड़ी मे आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते-देखते आग ने तीनों झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। आग में दो गाय और एक बछड़ा जिंदा जल गए। वहां खड़ी दो बाइकें, एक लोडर ऑटो, एक चारा मशीन, पानी की बोतलें, मोटर आदि सामान भी जल गया। एक भैंस, गाय, बछिया झुलस गए। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड यदि तत्परता नही दिखाते तो आग और विकराल रूप ले सकती थी। जिस स्थान पर आग लगी थी उससे कुछ दूर उपलों के बठिया रखे थे। आसपास के लोगों, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बठिया की ओर आग नहीं बढ़ने दी। यदि आग बठिया तक पहुंच जाती तो और अधिक विकराल रूप धारण कर सकती थी। अन्य घर भी चपेट में आ सकते थे जिससे नुकसान और अधिक होता। नन्हें लाल, शंकर लाल और श्रीपाल ने बताया कि वे लोग पशुओं का दूध बेचकर जीवन यापन करते हैं। आग लगने से तीनों का काफी नुकसान हुआ है। बताया कि दो गायों की कीमत करीब एक लाख रुपये होगी। इसके अलावा ऑटो, दो बाइकें और चारा मशीन का मोटर भी जल गया। करीब पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *