हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर बच्चों की शानदार मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर शानदार मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

रोहणी, हिमांशी और दीपांशी ने मारी बाजी

बरेली। इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर शानदार मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जुझारू व कर्मठ कला अनुदेशिका लक्ष्मी पाठक एवं विद्यालय हेतु पूर्ण समर्पित रमा चंदेल के दिशा निर्देशन में किया गया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि निर्णायक मंडल ने रोहिणी को प्रथम, हिमांशी को द्वितीय और दीपांशी को तृतीय घोषित किया। रोहिणी, हिमांशी प्रांशी, अनामिका, दीपांशी, भूमिका, द्रोपा, वर्षा,नन्हीं, मीनाक्षी,मनू, रचना,नीतू, स्वाति, नेहा, नैन्सी, अंजलि, प्रतिज्ञा, मीनाक्षी और रचना ने भी सराहनीय प्रयास किया।
सभी विजेताओं को इंचार्ज प्रअ द्वारा 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा।उपाध्याय इंप्रअ जलालुद्दीन, स.अ. डॉ. अखिलेश उपाध्याय, अम्बरीष मिश्रा, प्रीती यादव, कपिल जायसवाल, सुनीता, पूजा रानी, संदेश, लक्ष्मी पाठक, रमा चंदेल, ज्योति, आशा, नीरज पटेल एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि ने सफल प्रतियोगियों को बधाई दी और सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य के लिए भी समस्त प्रतियोगिताओं हेतु उनका मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *