फरीदपुर, बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र मे हरियाणा से स्मैक खरीदने पढ़ेरा गांव आए तस्कर और उसके साथी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पुलिस पढ़ेरा गांव के स्मैक तस्कर की तलाश मे दबिश दे रही है। पकड़े गए तस्करों के पास से 90 ग्राम स्मैक दस हजार रुपये कैश, मोबाइल व बाइक बरामद की गई। एक तस्कर मौके से फरार हो गया। थाना फरीदपुर पुलिस के मुताबिक फतेहगंज पूर्वी के पढ़ेरा गांव मे एक थोक स्मैक तस्कर हरियाणा, दिल्ली सहित दूसरे राज्यों में अरसे से स्मैक की खेप भेज रहा था। उसके ट्यूबवेल पर शाम को स्मैक की खेप पड़ी थी। पुलिस ने शाम को चेकिंग अभियान चलाया। शुक्रवार रात फरीदपुर कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह टीम के साथ पढ़ेरा-फरीदपुर रोड पर स्थित रम्पुरिया पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार तीन लोगों को रोकने का इशारा किया। वे बाइक फेंककर भाग निकले। पुलिस ने खेतों में दौड़ाकर दो तस्करों को पकड़ लिया। मौके से एक तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने तस्करों के पास से 90 ग्राम स्मैक, दस हजार कैश, बाइक एवं दो मोबाइल बरामद किए। तस्करों की पहचान हरियाणा के यमुनानगर के बुरिया मुकर्रमपुर के रहीस एवं पढ़ेरा गांव के नाजिर के रूप में हुई। पढ़ेरा गांव का वाजिद मौके से फरार हो गया। तस्कर ने बताया कि पढ़ेरा गांव के एक थोक स्मैक तस्कर से कई बार स्मैक की खेप हरियाणा ले जाई गई है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक राजकुमार, नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल शक्ति सिंह, होमगार्ड शमशुल हसन शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव