हरियाणा- हरियाणा पुलिस में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी जल्द ही दूर हो जाएगी। इसी कड़ी में पुलिस के 16500 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया नवंबर माह से आरंभ हो जाएगी। पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस लाईन परिसर में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के उद्घाटन उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।
इस अवसर पर हिसार रेंज के आईजी संजय कुमार, उपायुक्त डॉ जेके आभीर, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण तथा डीएवी प्रबंधन समिति के सदस्यगण व अध्यापकगण उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि लगभग 7200 कॉन्सटेबल तथा 463 सब इंसपेक्टर के पदों के लिए नवंबर व दिसंबर माह में लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके लिए 11 जिलों में 800 परीक्षा केंद्र बनाए गए है,जहां दो शिफ्टों में परीक्षाए होगी।
वाहनों की कमी में पूछे गए एक प्रश्र का उत्तर देते हुए डीजीपी संधू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कुल 800 गाडिय़ां खरीदने के लिए बनाई गई कमेटी की बैठक बुधवार 31 अक्तूबर को होगी, जिसके बाद खरीद प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। अकेले फतेहाबाद जिला के विभिन्न पुलिस थानों के लिए 22 गाडिय़ां उपलब्ध करवाई जाएगी।