Breaking News

हरियाणा के चोरो ने उड़ाये थे एटीएम से पैसे

कानपुर-17 और 18 फरवरी को यूनियन बैंक के 32 लॉकर काटकर करोड़ों का माल पार करने के मामले में पुलिस अभी भी दो आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उनकी तलाश में पुलिस की एक टीम झारखंड और पश्चिम बंगाल में डेरा डाले हैं।

यशादोनगर वाई ब्लॉक स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 32 लॉकर गैस कटर से काटकर करोड़ों की चोरी हुई थी। मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4.155 किलो सोना, 18 किलो चांदी, डायमंड और करीब 4 लाख रुपए की नकदी की बरामदगी दिखाई थी। मामले में दो आरोपी पश्चिम बंगाल मालदा निवासी मामू, साहबगंज झारखंड निवासी कृष्णा अभी भी फरार हैं। उनकी धरपकड़ को शहर से एक टीम दोनों प्रदेशों में जगह-जगह छापेमारी में लगी है। अब तक दोनों आरोपियों का कहीं भी सुराग नहीं लगा।

*पूरा माल बरामद होने पर जाएंगे कोर्ट
पीड़ित लॉकर खाताधारक सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस पकड़े गए 11 आरोपियों से सिर्फ 25 प्रतिशत माल ही बरामद कर पाई है। जबकि 32 लॉकरों से करीब 13 किलो सोना, 30 किलो चांदी और 20 लाख रुपए चोरी हुए थे। उम्मीद है कि फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पूरा माल बरामद हो जाएगा। पूरा माल बरामद होने के बाद ही कोर्ट की शरण लेंगे, अभी चोरी का पूरा खुलासा नहीं हुआ है।

रिपोर्ट हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *