बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे एक युवक ने हरियाणवी गाने पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की शिकायत एक्स पर की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। वायरल वीडियो मे फायरिंग करने वाला युवक खुलेआम फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। यह वीडियो हाफिजगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस और एक्स पर की गई है। इस मामले में हाफिजगंज थाना प्रभारी को पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। वीडियो मे देखा जा सकता है कि वीडियो सर्दी के समय का है। दबंग गर्म कपड़े पहने है। वही उसका एक कमरे के अंदर सोफा पर बैठे हुए दो गन दिखाई दे रही है। वीडियो सात सेकेंड का है। आशंका जताई जा रही है कि दबंग ने रील बनाने के लिए खुद ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। फिलहाल थाना पुलिस वीडियो के आधार पर लोकेशन ट्रेसकर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव