हरिद्वार हाईवे पर तेज गति से अज्ञात वाहन ने गुलदार को मारी टक्कर: गुलदार की मौके पर हुई मौत

रूड़की/ हरिद्वार- बहादराबाद के ग्रामीण क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था। ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग से गश्त बढ़ाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग भी की थी। बहादराबाद क्षेत्र के रोहाल्की, बोंगला सहदेवपुर आदि ग्रामीण क्षेत्र में विगत काफी समय से गुलदार की सक्रियता बढ़ गई थी। आए दिन आबादी क्षेत्रों में गुलदार घुसकर मवेशियों को निवाला बना रहा था। जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था। जिसके चलते लोग शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते हैं। क्षेत्र के किसानों का अपने खेतों पर आना-जाना मुश्किल हो गया था। जो चिंता का विषय बना हुआ था।
देर रात करीब 8 बजे गुलदार को बढ़ेडी राजपूतान के पास आरोग्यम सिटी के सामने मृत अवस्था में देखा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से गुलदार की मौत हुई।
मौके पर पहुंचे बढेडी राजपूतान ग्राम प्रधान पति रविन्द्र सैनी ने स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम को तुरंत घटना के बारे में जानकारी दी कुछ समय बाद ही गुलदार को वन विभाग की टीम को मृतक अवस्था में सौंप दिया गया।

वही शान्तरशाह चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि करीब आठ बजे सूचना मिली थी। कि एक गुलदार का शव आरोग्यम सिटी के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम को संपर्क किया गया। थोड़ी देर बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत हुई है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया है।

मौके पर मौजूद बढेडी राजपूतान प्रधान पति रविन्द्र सैनी, शान्तरशाह चौकी प्रभारी अशोक रावत, मोनू राणा,सावन कुमार जयन्त, कुलदीप नोटियाल,
सचिन कुमार नोटियाल व वन विभाग कर्मी आदि लोग मौजूद रहे।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *