हरिद्वार से 65 लीटर गंगाजल लेकर निकला कांवड़िया, पूरी करेगा 900 किमी पैदल यात्रा

बरेली। एक शिवभक्त हरिद्वार से 65 लीटर गंगाजल अपने कंधों पर लेकर मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के लिए निकला है। गंगाजल के साथ कांवड़ लेकर पैदल निकला यह शिवभक्त मंगलवार को बरेली पहुंचा। उसका आस्था भाव देखकर लोग चकित रह गए। हरियाणा के जिला चरखी दादरी के गांव वहवंध निवासी जॉनी सैन अपने गांव से अकेले ही 30 जून को हरिद्वार के लिए निकले थे। एक जुलाई को वह हरिद्वार पहुंच गए। दो जुलाई को हरिद्वार से 65 लीटर गंगाजल भरकर पैदल यात्रा पर मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम निकले। जॉनी सैन हरिद्वार से करीब 290 किमी की पैदल यात्रा कर कांवड़ लेकर मंगलवार को बरेली पहुंचे। यहां रजऊ परसपुर पुलिस चौकी पर रात्रि विश्राम के लिए रुके। यहां पुलिसवालों ने उनकी कांवड़ कंधों पर उठाई। जॉनी सैन ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनको भोजन करवाया। बताया कि उनकी पूरी यात्रा करीब 900 किमी की है। वह 65 लीटर गंगाजल के साथ रोज 15 किमी का सफर तय करते हैं। बागेश्वर धाम में गंगाजल से अभिषेक करेंगे। बुधवार को फतेहगंज पूर्वी थाने की सीमा में पहुंचने पर इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी, सिपाही संदीप तोमर सहित लोगों ने जॉनी का स्वागत किया। उनकी कांवड़ को कंधे पर रखकर शाहजहांपुर की सीमा तक पहुंचाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *