बिजनौर – जिला बिजनौर के थाना किरतपुर में बाइक चोरी की शिकायते पुलिस को काफी समय से मिल रही थी जिसके चलते थाना किरतपुर पुलिस सक्रिय होकर बाइक चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में जुटी हुई थी आज किरतपुर पुलिस को मुखबीर ने सूचना दी कि भूरे शाह के मज़ार की दीवार के पीछे जंगल मोह. लाडपुरा में कुछ लोग चोरी की मोटर साइकिल को एकत्रित कर बेचने की फ़िराक़ में है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही उप निरीक्षक सतेंदर कुमार नजर मय फाॅर्स के मौके पर पहुंच कर दबिश देकर २ व्यक्तियों सुन्दर पुत्र सुरेश व नीरज पुत्र बालचंद निवासी गण ग्राम गोविंदगढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार ८मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया और एक अभियुकत नुरू पुत्र शरीफ निवाड़ी मोह. मीठा शहीद क़स्बा व थाना किरतपुर जिला बिजनौर को इस सराहनीय कार्य के लिए सीओ महेश कुमार ने पुलिस टीम को बधाई दी ।
– बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट