हरसहायमल समेत बड़े सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर का छापा, मचा हड़कंप

बरेली। शहर मे आयकर विभाग की अचानक छापेमारी से सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के बरेली, बदायूं, मुरादाबाद और लखनऊ के शोरूम पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग की टीम लखनऊ से आई है। बताया जा रहा है कि टीम रात में ही आ गयी थी और शहर में घूमकर माहौल का जायजा लिया। एसएसपी से बात करके सुबह चार बजे ही स्थानीय पुलिस के जवानों को बुलाया गया था। शोरूम में करीब 9 बजे पहुंचे और टीम ने पिछले दरवाजे से शोरूम में प्रवेश किया। इससे पहले शोरूम के गॉर्ड भी मोबाइल जब्त कर लिए गए है। आयकर जांच अभी भी जारी है। आयकर विभाग की टीम ने सिविल लाइन्स स्थित हरसहायमल ज्वेलर्स सहित कई कारोबारियों के यहां छापा मारा है। आयकर विभाग ने बरेली के अलावा मुरादाबाद, लखनऊ और बदायूं स्थित प्रतिष्ठान पर एक साथ कार्यवाही शुरु की है। इसके अलावा आंवला स्थित शुभम ज्वेलर्स के यहां भी जांच को टीम पहुंची है। सुबह करीब 9 बजे की आयकर अधिकारियों ने बरेली के ज्वेलरी कारोबारियों के प्रतिष्ठान व घर में जांच शुरू कर दी है। अचानक पहुंची आयकर की टीम ज्वेलर्स के यहां रिकॉर्ड खंगाल रही है। इसके अलावा दस्तावेजों की भी गहनता से छानबीन कर रही है। सभी प्रतिष्ठानों पर बड़ी टैक्स चोरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। भारी पुलिस फोर्स के साथ आयकर की टीमें छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। जिसके बाद से कारोबारी और उनके सहयोगियाें में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक छानबीन मे करोड़ों रुपए की आयकर चोरी होने के संकेत मिले हैं। इसमें सोने चांदी के आभूषणों के साथ ही कुछ संपत्ति के दस्तावेज मिलने की बातें भी अधिकारियों ने कही है। हालांकि आयकर विभाग के अफसरों का कहना है कि कार्यवाही पूरी होने के बाद ही वह स्पष्ट जानकारी दे सकेंगे। नोटबंदी के दौरान बड़े स्तर पर लोगों ने सर्राफा व्यापार के जरिए अपने ब्लैक मनी को व्हाइट किया था। इसके बाद से ही पूरे देश के सर्राफा कारोबारी आयकर विभाग के रडार पर थे। इसको लेकर एक सर्वे बरेली में भी हुआ था। जिसके बाद से ही आयकर विभाग के छापे का खतरा सर्राफा कारोबारियों पर मंडरा रहा था। सूत्रों की मानें तो अन्य सर्राफा कारोबारियों पर भी छापा पड़ सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *