हरदोई – हरदोई में सोशल-डिस्टेसिंग के प्रति लोगों के लापरवाह होने से बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है । गैस एजेंसी और बैंकों में महिलाओं की लंबी कतारें लगने से सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां।
हरदोई जिले में कोरोना जैसी महामारी की रोक-थाम के लिये शासन-प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है। लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है, फिर भी लोग कोरोना की महामारी को समझने को तैयार नही है। बैंकों और गैस एजेंसियों के बाहर लगी महिलाओं की लंबी कतारें जिसमें सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है हरदोई के सुरसा ब्लॉक में बैंक और गैस एजेंसी के बाहर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है किस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है जबकि पूरा देश कोरोना महामारी से बेहाल है और ऐसे में इस तरह की लापरवाही कितनी घातक हो सकती है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कह रहे हैं ताकि कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके लेकिन हरदोई जिले के सुरसा ब्लॉक के लोग किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं साफ तौर पर तस्वीरों में दिखाई दे रही है।
आशीष सिंह