*सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार
*थाना मझिला के अयारी गांव की मस्जिद में जुमा की नमाज पढ़ रहे थे लोग
*नमाज पढ़ते लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुकदमा दर्ज
*कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां
*मुकदमा दर्ज कर सभी का किया गया चालान
हरदोई -हरदोई में लॉकडाउन में सख्ती के बाद भी मस्जिदों में नमाज पढऩे का सिलसिला जारी है।आज मंझिला थाना क्षेत्र के अयारी गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।सभी का डॉक्टरी परीक्षण कराकर चालान किया गया।
अयारी गांव में मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी।इसकी जानकारी एसडीएम व सीओ शाहाबाद को हुई तो पुलिस के साथ मस्जिद में छापेमारी की गई।इसके बाद वहां तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। नमाज पढऩे वाले लोग भागने लगे लेकिन यहां से आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया।एएसपी ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि सभी के विरुद्ध 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।
– हरदोई से आशीष कुमार सिंह