हरगांव सीतापुर- पूर्व सूचना अनुसार हरगांव पत्रकार संघ की बैठक संगठन के सदस्य-पत्रकार सुधांशु पाण्डेय उर्फ गोलू के सौजन्य से चीनी मिल गेट पर स्थित महेश्वरी कैण्टीन पर वरिष्ठ पत्रकार अनूप रस्तोगी की अध्यक्षता में संपन्न हुईं।पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों दुर्व्यवहार को संज्ञान मेंं लेकर संगठन ने सख्त लहजे में प्रदेश सरकार से पत्रकारों को यथोचित सम्मान दिलाने व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता सुनील त्रिपाठी बल्लू अनूप रस्तोगी प्रताप तिवारी ने अपने-अपने विचार रखे।बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनूप रस्तोगी ने छोटी से छोटी अपराधिक घटना को भी गम्भीरता से लेने की बात कही।बैठक में संगठन के सदस्य सतीश आर्या द्वारा भृष्ट ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक गोस्वामी के उजागर किये गये काले कारनामों के कारण गोस्वामी द्वारा दी गयी धमकी तथा अभद्रता के सन्दर्भ में आर्या ने सम्पूर्ण स्थिति से संगठन को अवगत कराते हुये बताया कि भृष्टाचार में पूरी तरीके से संलिप्त रहे गोस्वामी द्वारा दी गयी़ धमकी,की गयी अभद्रता की जांच आयी हुई है।इसे गम्भीरता से संज्ञान में लेकर संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ,कौशल किशोर मिश्र,प्रताप तिवारी सुधांशु पाण्डेय, रविप्रकाश मिश्र,आदि पत्रकार साथियों ने जांच अधिकारी से मिलकर निष्पक्ष जांच कराये जाने की वकालत की साथ ही तय किया गया कि पांच-सात लोगों का प्रतिनिधि मण्डल निष्पक्ष जांच हेतु जांच अधिकारी से मिलकर वार्ता करेगा।वर्तमान समय में जन सामान्य के समक्ष परिवहन निगम की बसों से सीतापुर,लखनऊ पहुंचने में हो रही दिक्कत को ध्यान में रखकर संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि बीते कुछ माहों से नैपालापुर बिजवार के बीच रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण इस मार्ग पर बडे वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया जिसमें परिवहन निगम की बसें भी शामिल हैं।इस प्रतिबंध के बाद कुछ दिन तक परिवहन निगम की बसों को नैपालापुर से पुलिस लाइन होकर सीधे रोडवेज बस अड्डा लाया गया।लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते नैपालापुर से रोडवेज़ बस स्टैन्ड तक सडक के दोनों ओर फैले जबरदस्त अतिक्रमण के कारण लगने वाली जाम में एक दिन पुलिस अधीक्षक की गाडी एक ट्रक से टच हो गयी फिर प्रशासन ने आनन फानन में तुगलकी फरमान जारी कर रोडवेज बसों का पुलिस लाइन होकर शहर में प्रवेश करने पर प्रतिबन्ध लगा कर प्रशासन ने मनवाधिकार का हनन किया गया है,लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण को हटवाने की जहमत नहीं उठाई अब सीतापुर बस स्टैण्ड पहुंचने के लिये कुछ बसें नैपालापुर से कसरैला खैराबाद होकर मार्ग तय करती हैं तो कुछ बसें हरगांव तिराहे के आगे महोली मार्ग से इमलिया कचनार होकर बस स्टैण्ड पहुंचती है इससे जन सामान्य की जेब पर असर तो पडता ही है साथ ही डेढ गुना से अधिक का समय भी लगता है।प्रश्न यह है कि जब हरगांव में पिपरा मिल के आगे रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज के साइड में पटान करा कर बडे वाहनों को निकाला जा सकता है तो नैपालापुर बिजवार के बीच रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के साइड में पटान कराकर बडे वाहनों को क्यों नहीं निकला जा सकता।संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया।जन भावनाओं को संज्ञान में लेकर प्रकरण को उच्च स्तर पर पहुंचाये।साथ ही आगामी बैठक निकट हरगांव में लहरपुर रोड विनोद धर्म कांटा के निकट स्थित श्री जहीरुद्दीन अंसारी जी के निवास पर होना तय हुआ इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्त,संगठन के पदेन सदस्य प्रताप तिवारी,कौशल किशोर मिश्र,महामंत्री राकेश पाण्डेय,राजेश सीतापुरी,सुनील त्रिपाठी उर्बफ बल्लू,सुधांशु पाण्डेय उर्फ गोलू, रवि प्रकाश मिश्र,सतीश आर्या,धर्मेन्र्द राना, प्रतीक अवस्थी, मुकेश वर्मा प्रभात महेश्वरी,त्रिवेणी शुक्ल रिंकू आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…..