सीतापुर के हरगाँव आदर्श नगर पंचायत हरगाँव नगर द्वारा मुख्य चौराहे पर देश के यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से समझाते हुये पालिथिन के उपयोग से दूर रहने की सलाह देते हुए पालिथिन मुक्त अभियान चलाया ।
इस अभियान की कमान आदर्श नगर पंचायत हरगाँव के चेयरमैन गफ्फार खान एवं अधिशाषी अधिकारी अरविंद सिंह के हाथों में थी ।
इस अभियान में मुख्य रूप से सभासद सलीम , हारून ,बोनी, सभासद प्रतिनिधि सुभाष जोशी, सभासद अशोक मिश्र, मुकेश राय ,नरेश कनौजिया सहित समस्त सभासद एवं भाजपा के जिला प्रतिनिधि सुनील मिश्रा बब्बू उपस्थित रहे।
सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी