हम सभी आशा बहू एकत्र होकर लडेंगे हक की लडाई:मंजू शुक्ला

सीतापुर- रामपुर मथुरा क्षेत्र की आशा बहुओ ने बाबू विश्वरथ विद्या मंदिर रामपुर मथुरा में बैठक की बैठक में अध्यक्ष मंजू शुक्ला ने बताया कि हम लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी योजना के बारे में समुचित जानकारी नहीं दी जाती है और हम लोगों गुमराह करके हमारी योजनाओं का पैसा अस्पताल प्रशासन के लोग खाते हैं जिससे हम आशा बहू का शोषण होता है हम आशा बहुओं को एक होकर योजनाओं की जानकारी के संबंध में अस्पताल प्रशासन से जानकारी करेंगे और अपने हक के बारे में लड़ाई लड़ेंगे वही ममता तिवारी ने कहा की मोबाइल में मैसेज आता है कि आपके खाते में पैसा भेज दिया गया है लेकिन जब हम लोग खाता चेक करते हैं तो उसमें पैसा ही नहीं मिलता है वहीं मंजू गुप्ता ने कहां कुष्ठ रोगियों के इलाज के उपरांत आशा बहू को प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती है जो हम लोगों को नहीं मिलती है जिस के संबंध में सीएचसी अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया वह भी लेने से मना कर दिए
वहीं सभी आशा बहुओं ने एकमत होकर सीएचसी अधीक्षक से यह मांग की है कि हम लोगों के सभी मदो के वाउचर लागू लागू किये जाए -मदो की एडवाइजरी चस्पा की जाए -प्रधानमंत्री मातृ बंधन योजना के तहत जो भी पैसा दिया जाता है वह समय से दिया जाए तथा जेएसवाई रजिस्टर की जानकारी आशा बहू को उपलब्ध कराई जाए ऐसी आदि मांगों के बारे में एकमत होकर सभी आशा बहू ने समर्थन किया इस अवसर पर रीता शर्मा पुष्पा उषा शारदा उर्मिला संगीता विजयलक्ष्मी श्यामकली अमिता मिश्रा आदि कार्यकत्री मौजूद रही

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *