बिहार: समस्तीपुर जिले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा स्वच्छता ही सेवा’ के तहत “मेरा समस्तीपुर – स्वच्छ समस्तीपुर” अभियान ९ वे दिनों से चल रहा है, कहते हैं- स्वच्छता में ही भगवान का निवास होता है। ये उक्ति स्वच्छता के महत्त्व की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करती है। हम सब परमात्मा की सन्तान हैं तो हमारे चारों ओर स्वच्छता का वातावरण होना ही चाहिए। इस पुनीत उद्देश्य की पूर्त्ति के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा भारत सरकार की सहभागिता में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत ‘मेरा समस्तीपुर – स्वच्छ समस्तीपुर’ अभियान आज नौवें दिन भी उत्साहपूर्वक चलाया गया। आज इस कड़ी में भोला टॉकीज चौक से आज़ाद चौक होते हुए आर.एन. ए.आर. कॉलेज के अंदर संस्थान के स्वच्छाग्रहियों ने स्वच्छता का शमां बांधा। स्वच्छता के इस उत्सव में आज मुख्य रूप से राकेश भाई, विजय भाई, डॉ० दशरथ तिवारी, ब्रह्मदेव भाई, अशोक भाई, महेश्वर भाई, सीताराम भाई आदि शामिल हुए है।
रिपोर्टर: आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरोचीफ, समस्तीपुर-बिहार
हम सब परमात्मा की सन्तान हैं, हमारे चारों ओर स्वच्छता का वातावरण होना बहुत जरूरी
