बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सड़क पर नमाज को लेकर हो रही बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने इस दौरान यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मैं अपने देश में जहां चाहूंगा वहां नमाज पढ़ूंगा। जब हम दूसरे धर्म को इबादत करने से किसी को नहीं रोक रहे तो हमारे मजहबी मामलों में क्यों दखल दी जा रही है। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अगर औरंगजेब ने जो किया वो गलत था तो अब जो हो रहा है वो सही कैसे हो गया। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने ईद के बाद संभल जाने का एलान किया। कहा कि माहौल खराब है। इसको सुधारना चाहते हैं। तौकीर रजा ने सड़क पर नमाज पर लगाई पाबंदी पर भी बड़ा बयान दिया। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि वह ईद के बाद संभल जाएंगे। जल्द इसकी तारीख बताएंगे। सीओ संभल के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर तौकीर रजा ने कहा कि सड़क पर नमाज नहीं होती है। ईद और जुमे की नमाज मस्जिद में ही होती है। जमात के साथ होती है। अगर मुस्जिद में जगह नहीं बची। फुल हो गई है तो सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए दो या पांच मिनट के लिए मैं खड़ा भी हो गया तो यह मेरा देश है। मैं कहीं पर ही खड़े होकर नमाज पढ़ूंगा। मुझे नमाज पढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। मौलाना तौकीर ने कहा कि हम तुम्हें पूजा करने से नहीं रोकते। तुम्हारे रास्ते की रुकावट नहीं बनते हैं तो हमारे मजहबी मामलों में दखल करोगे तो अब इसका जवाब दिया जाएगा। हमें नमाज पढ़ने से नहीं रोका जा सकता। अब मस्जिदों पर बुलडोजर नहीं चला सकते। उन्होंने कहा कि जो भी अब तक हुआ है, वो सरासर बेईमानी और गलत था। उन्होंने कहा कि आत्ममंथन करो तो मुगलों ने जो किया है और आज जो हो रहा है, उसमें कितना अंतर है। अगर मुगलों ने गलत किया है तो यह साबित करो जो आज हो रहा है, वह सही है। मौलाना ने कहा कि नए जोश के साथ फिरकापरस्ती के खिलाफ लड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी भी कहेंगे कि अगर वह धर्म में विश्वास रखते हैं, अगर सच्चे हिंदू हैं, ईश्वर के नाम पर जो शपथ ली है, उसका लिहाज करें। तौकीर रजा खां ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर भी निशाना साधा। कहा कि वह (शहाबुद्दीन रजवी) बरेलवी नहीं है, बहराइच के हैं। वह हर मामले में शरीयत का इस्तेमाल करते हैं। क्रिकेट कैसे खेला जाएगा, रोजा कैसे रखा जाएगा, यह बताने वाले वह कौन हैं। यह तरीका फौरन बंद कर दो, हम उन लोगों से बात करना चाहते हैं, जो मुसलमान से खुली दुश्मनी कर रहे हैं। अगर दुश्मन के साथ वह खड़ें होंगे तो उनका भी इलाज किया जाएगा। मौलाना ने कहा बाबर असल मे हिंदुस्तान नहीं आया था, उसे बुलाया गया था। बाबर ने हिंदुस्तान पर कभी हमला नहीं किया। बाबर ने इब्राहिम लोधी पर हमला किया था, राणा सांगा के कहने पर। राणा सांगा ने बाबर के साथ धोखा किया था। राणा सांगा की कोशिश थी कि बाबर यहां आए और हमला करे। राणा सांगा ने बाबर के साथ वादाखिलाफी की। राणा सांगा की वादाखिलाफी से नाराज होकर बाबर ने हमला किया। राणा सांगा ने धोखा किया। राणा सांगा ने अपने देश के साथ गद्दारी की।।
बरेली से कपिल यादव