*” हम कायस्थ” संस्था द्वारा धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
*कयास्थ समाज के सभी मंचों ने वार्षिकोत्सव में की अपनी उपस्थिति दर्ज
बरेली – ” हम कायस्थ” संस्था द्वारा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक डीडी पुरम सभागार में वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकोष्ठों की घोषणाएं की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन व पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश डॉ अरुण कुमार सक्सेना जी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवकुमार बरतरिया जी द्वारा की गई । कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी द्वारा संस्था के प्रकोष्ठों में महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती रचना सक्सेना, अधिवक्ता प्रकोष्ठ से श्री रमन सक्सेना, शिक्षक प्रकोष्ठ से डॉ आलोक खरे और युवा प्रकोष्ठ प्रखर सक्सैना को अध्यक्ष चुना गया । महानगर अध्यक्ष श्री अनुज सक्सेना को मनोनीत किया गया, वही मंडल अध्यक्ष श्री आशीष जौहरी को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में श्री रोहित रेकरीवाल को महानगर कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में सभी कायस्थ सभाओं के अध्यक्ष पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से वेद प्रकाश जी
चित्रांश महासभा से श्री राकेश सक्सेना कायस्थ चेतना मंच से संजय सक्सेना, श्री चित्रगुप्त सेवा समिति से गौरव सक्सेना, चित्रगुप्त चैरिटेबल ट्रस्ट से पंकज सक्सेना और पार्षदों में श्रीमती शालिनी जोहरी, सतीश सक्सेना उर्फ मम्मा, उदित सक्सेना, दीपक सक्सेना, संजय राय, कपिल कांत सक्सेना उपस्थित रहे ।
सभी कायस्थ सभाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और कार्यक्रम में कायस्थ समाज के कल्याण को लेकर एक विस्तृत चर्चा हुई। किस प्रकार से राजनैतिक और व्यापारिक स्तर को बढ़ाया जाए इस पर एक रणनीति बनाने की बात कही गई । कार्यक्रम में कायस्थ समाज का एक चेहरा श्री मनोज सक्सेना जी भी उपस्थित थे जिन्होंने कायस्थों के समीकरण को राजनीतिक रूप में सभी के समक्ष रखा । हम कायस्थ संस्था का मोबाइल एप और वेबसाइट दोनों को अपडेट करने का एक सुझाव दिया गया, जिस पर संस्था काम करेगी।
संकल्प लिया गया कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने जीवन के उद्देश्य लिखे हैं, कायस्थ समाज उन्हीं पर चलेगा। श्री चित्रगुप्त धाम के संस्थापक डॉ शिव कुमार सक्सेना जी ने श्री चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमाओं को वहां पर रखा जिसको कायस्थ समाज के लोगों ने अपने मंदिर में रखने के लिए उनसे लिया । वार्षिकोत्सव के अवसर पर एक सफल समाज को एक छत के नीचे लाने के हम कायस्थ संस्था के इस प्रयास की सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अंकुर किशोर सक्सेना द्वारा किया गया।