हम अपने घरों में साफ़ सफाई करते हैं वैसे ही अपने कार्यालयों में भी मिलकर करनी चाहिए : हस्ती मल राठौड़

राजस्थान/बाड़मेर- सरकारी मशीनरी ने नेताओं के साथ मिलकर बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर को चकाचक कर दिया जैसे कोई माली अपनी बगियाँ में सुबह शाम आने वालों के लिए महकाता है वैसे ही आज दिननभर अधिवक्ताओं और कचहरी परिसर में आने वाले लोगों के बीच में चर्चा चल रही थी लेकिन ये मिशन साफ़ सफाई कर्मचारियों को मिलकर आगे भी करना चाहिए इसको रूकना नहीं चाहिए ताकि शहर का ह्दय ठीक नज़र आएगा तब ही बाड़मेर शहर भी अन्य शहरों के साथ स्वच्छता अभियान में अपनी मौजूदगी कुछ और पायदान पर बढेगी।

कार्यालय सुरक्षा अभियान के तहत जिला प्रशासन के कलेक्टर कार्यालय, बाड़मेर के कार्मिकों द्वारा कार्यालय साफ-सफाई में योगदान देते हुए स्वच्छ भारत का सन्देश दिया। जिला कलेक्टर श्रीमती टीना डाबी, राजेन्द्र सिंह चांदावत अतिरिक्त जिला कलेक्टर व अन्य मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नेताओं के साथ मिलकर स्वयं झाडू लेकर कलेक्ट्रेट परिसर सहित सड़कों पर साफ सफाई करते हुए देखकर आमजन को स्वच्छता का सन्देश देता है।

इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के संस्थापन अधिकारी हस्तीमल राठौड़, तहसीलदार आम्बाराम बोसिया, तहसीलदार टीलसिंह महेचा, संजय जोशी, जयप्रकाश गौड़, भीमराज कडेला ,भाजपा बाड़मेर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल , अधिवक्ता देवीलाल कुमावत भाजपा व नगर परिषद के कर्मचारी तथा अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *