हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में निपुण बच्चों व सेवानिवृत शिक्षको का सम्मान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता और शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लिये कस्बे के एक बैंकट हाल पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा एवं जनजागरुकता की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान निपुण छात्र-छात्राओं व बाल बाटिका के वच्चो को सम्मानित किया गया। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में हुए उत्सव का विधायक डॉ. डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह यादव एवं बीईओ भानुशंकर गंगवार ने शुभारंभ किया। एआरपी जनार्दन तिवारी के संचालन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक मंचन किया। बीईओ ने विभागीय योजना व विधायक ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। पुस्तक वितरण तथा बाल वाटिका के बच्चों को पुरस्कृत किया। विधायक, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व बीईओ ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक कमलेश भारती, कंचन अग्रवाल, रामकुमारी, नुसरत जहां, प्रतिमा सक्सेना, अर्चना सिन्हा, नाहिद जमाल, शादाब शमीम और आनंद स्वरूप शर्मा को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बीईओ ने अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट किए। कार्यक्रम मे सीडीपीओ कृष्ण चंद्र, सुपरवाइजर ललिता देवी, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, एआरपी सौरभ बाजपेई, गौरव सक्सेना, हरिओम दत्त, नरगिस परवीन, दिग्विजय गंगवार, मनोज शर्मा, महेंद्रपाल गंगवार सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *