पूर्णिया/बिहार- अब पूर्णिया के जनता को दिल्ली तक का सफर करने के लिए अपने शहर से दूसरे शहर ट्रेन पकड़ने के लिए नही जाना पड़ेगा। भारतीय रेल मंत्रालय ने कटिहार से वाया पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा होते हुए दिल्ली जाने के लिए हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी है। आज 10 अप्रैल 2018 दिन के 11:50 में हमसफर एक्सप्रेस पूर्णिया पहुचेगी और 12 बजे दिल्ली के लोग सफर करेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। और पूर्णिया के विधायक विजय खेमका इसको हरि झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस ट्रेन को लेकर पूर्णिया के जनता में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन मास्टर मुन्ना कुमार ने बताया कि ट्रेन में अभी तक पूर्णिया से 50 से ज़्यादा रिजर्वेशन हो चुके है।पूर्णिया से दिल्ली तक का भारा 1490 रुपये से शुरू है। और इसमें 16AC थ्री टीयर होगा साथ मे एक पेंट्री कार और आगे पीछे ब्रेकभान के साथ साथ लगेज बागी होगा।
-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया/ बिहार