बरेली। दरगाह हबीब शाह बाबा स्थित शाहमतगंज चौराहा के पास दरगाह हबीब शाह बाबा के उर्स की शुरुआत बाद नमाज ए फजर गुस्ल शरीफ कर दरगाह पर संन्दल पेश किया। दिन भर हाजरी देने वालो का तांता लगा रहा। बाद नमाज ए असर 4:30 बजे दरगाह आला हजरत के सज़्ज़ादनशीन मुफ़्ती अहसान रजा कादरी साहब ने हजरत हबीब शाह बाबा के कुल शरीफ की फातिहा पड़ी। हिंदुस्तान मे अमनो अमन कामयाबी खुशहाली तरक्की के लिए खुसूसी दुआए की। दरगाह के खादिम खास मिर्ज़ा शाहाब बेग, शाहिद हुसैन ने डॉक्टर अनीस बेग, फसाहत नूर खा, पाशा मिया निजामी, अब्दुल वाजिद खा, नूरी नवाब आतिफ खा, निसार पहलवान, शिरोज सैफ कुरैशी, सलीम सुब्हानी, वसी अहमद वारसी, सलीम रजा की दस्तारबन्दी कर हौसला अफजाई की। हामिद भाई, तारीख बरेलवी ने हजरिनो को कुल का तबरुक बटा। मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया हबीब शाह बाबा के कुल शरीफ के साथ ही तीन रोज उर्स समापन हो गया। प्रोग्राम मे मुख्य रूप निसार पहलवान, मिर्ज़ा शाहाब बेग, शाहिद हुसैन, मेराज बेग, हामिद भाई, तारिक बरेलवी, मिर्ज़ा अलीम बेग, हाजी जाकिर अली, इशरत बेग, मिर्ज़ा मुकर्रम बेग, साहिर बेग, डम्पी, जफर साबरी, नबीह अहमद, इमरान गोसी, गन्नी खा, मुन्ने भाई, सईद भाई, बल्लू, शकील भाई, जावेद, जाहिद मिया, फरमान, जमाल आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव