बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा स्थित लक्ष्मी नारायण मढ़ी मंदिर परिसर मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा को हवन व भंडारे के साथ विश्राम दिया गया। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास पूज्य महाराज योगेश बृजवासी ने सुदामा कृष्ण मित्रता का प्रसंग सुनाया। गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। उसके बाद हवन हुआ। इसमे आहुतियां देकर मंगल कामना की गई। अंत मे भंडारा किया गया। कथा के मुख्य यजमान कैलाश अग्रवाल, शशि रानी अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल व समस्त परिवार के अलावा सुमित गुप्ता, कपिल यादव, संजय चौहान, कैलाश शर्मा सहित सैकड़ो श्रद्धालुओ ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वही कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित सीको वाली गली के सामने शनिदेव मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारा किया गया।।
बरेली से कपिल यादव