बरेली- आज हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गयी । इसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।शोभा यात्रा में कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल, अनुपम कपूर, डॉ विनोद पागरानी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।
शोभा यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर मारवाड़ी गंज होती हुई मूर्ति नर्सिंग होम से पुनः मंदिर पर आई । भक्तों ने रास्ते में नाचते गाते भजनों का आनंद लिया ।
सभी के हाथों में बाबा की ध्वजा थी ।सालासर बाबा की फोटो प्रतीक के रूप में भगत हाथ में ले कर चल रहे थे ।शोभायात्रा में सीताराम जी मोहता संजय झंवर, संदीप बियानी,राजीव बूबना , अजय राज शर्मा,सुरेश अग्रवाल, राजकुमार चांडक, नितिन काबरा, रामदयाल मोहता,प्रमोद लखोटिया, अनुपम, रामअवतार अग्रवाल, आनंद स्वरूप, नंद किशोर राठी, टिंकू अग्रवाल,सत्य प्रकाश परवाल,शिव परवाल , गौरव शर्मा जोली, डा अतुल शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकली शोभा यात्रा
