*वीर बजरंगी के नाम से ही दूर हो जाते हैं कष्ट : ब्यास चितरंजन तिवारी
बिहार /मझौलिया- बीती रात्रि मझौलिया थाना अंतर्गत बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में दीनानाथ साह के आवास पर हनुमान आराधना का आयोजन किया गया । पूर्बी चम्परान जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र मधुबनी के जय माँ शारदे आराधना मंडल एवं जागरण ग्रुप के द्वारा हनुमान आराधना का आयोजन किया गया ब्यास चितरंजन तिवारी ने कहा कि श्री हनुमान का नाम सभी कष्टों व दुखों से मुक्ति दिलाता है, जो भक्त हनुमान की आराधना व भक्ति करता है उसे कोई दु:ख या कष्ट नहीं आता। हनुमान का नाम जपने वाला भक्त हमेशा निरोग रहता है। हनुमान अपने भक्तों पर हमेशा कृपा का हाथ बनाए रखते हैं। बताते चले कि राम धुन को विभिन्न लय के साथ गाकर लोगों को भक्ति भाव से ओतप्रोत कर दिया। राम धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल से गुंजायमान हो गया। आराधना मंडली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकी आकर्षण का केन्द्र बना रहा ।
मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट