हनीट्रैप गैंग की एक और सदस्य गिरफ्तार, ब्लैकमेल कर मांगे थे पांच लाख रुपये

बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह की एक और महिला सदस्य मुन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गैंग किला छावनी निवासी माधुरी पाल के नेतृत्व में काम कर रहा था। जिसमें कई आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। मामला 10 अप्रैल 2023 का है जब नवाबगंज निवासी एक व्यक्ति ने रीना उर्फ शीतल समेत चार नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि इन लोगों ने उसे बहला-फुसलाकर एक कमरे में बुलाया। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अश्लील वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल कर सोने की चेन, अंगूठी व नकदी लूट ली। इतना ही नहीं, आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। पुलिस को चकमा देने के लिए मुन्नी दिल्ली और अन्य शहरों में लगातार ठिकाने बदल रही थी। हालांकि, शुक्रवार को पुलिस ने उसे दबोचकर जेल भेज दिया। मुन्नी के खिलाफ दो आपराधिक मुकदमे दर्ज है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *