हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, रिटायर्ड दरोगा के बेटे और महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है। रिटायर्ड दरोगा के बेटे और महिला समेत पांच शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए गिरोह के पास से घटना मे प्रयुक्त छह मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड मिनी बाईपास रोड के पास से हुई है। पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना आकाश पुत्र नरेश कुमार है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों को हनी ट्रैप के जाल मे फंसाकर लाखों की रंगदारी वसूलने की साजिश रची थी। गिरोह की मुख्य सदस्य हनी उर्फ नेहा खान पहले पीड़ित से फोन पर बातचीत कर उसे अपने जाल मे फंसाती थी और फिर होटल या सुनसान जगह पर बुलाती थी। गिरोह के अन्य सदस्य पीड़ित को घेर लेते थे। ताजा मामले मे एक युवक को नेहा खान ने जाल मे फंसाया था। महिला ने उसके वीडियो व फोटो बना लिए थे। फिर उसे होटल सहगल मे बुलाया गया। जहां उसे गिरोह के गुड्डू बंजारा, अवधेश, आकाश, मिथलेश और अन्य साथियों ने स्कॉर्पियो में डालकर ले गए। मिनी बाईपास पर ले जाकर पीड़ित से मारपीट कर वीडियो-फोटो वायरल करने और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। बदनामी के डर से पीड़ित ने गिरोह को 30 हजार रुपये और सोने की अंगूठी सौंप दी। इसके बाद आरोपी लगातार उसे और रुपये देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हनी उर्फ नेहा खान, गुड्डू बंजारा, अवधेश, आकाश और मिथलेश गंगवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का एक और सदस्य मोहित मिश्रा व दो अज्ञात अभी फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गुड्डू बंजारा, अवधेश, आकाश, मिथलेश और मोहित मिश्रा समेत दो अन्य की अच्छी दोस्ती है। आकाश की पहचान 12वीं की छात्रा के साथ थी। सभी ने मिलकर योजना बनाई कि छात्रा के सहारे किसी को हनी ट्रप मे फंसाकर मोटी रकम वसूल की जाए। इस पर आकाश ने अमित राठौर का मोबाइल नंबर छात्रा को दे दिया। छात्रा ने अमित राठौर को प्लान के मुताबिक अपने जाल में फंसाया। इसके बाद वह उसे होटल में लेकर गई। वहां पर अश्लील वीडियो भी बनाए गए। इसके बाद सभी होटल पहुंच कर बंधक बनाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *