हथियार तस्कर व लूट हत्या में आरोपित रह चुके बदमाश को साथी समेत किया गिरफ्तार

आजमगढ़- आज़मगढ़ के मेंहनगर थाना के पिलखुआ पुलिया के पास से रेंज की एंटी एक्सटोर्शन टीम व स्थानीय थाना पुलिस ने शातिर हथियार तस्कर व लूट हत्या में आरोपित रह चुके बदमाश को साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 8 कंट्रीमेड असलहा, 12 जिंदा कारतूस व वाराणसी से चोरी की गयी बाइक बरामद किया है। मुख्य आरोपी सुनील उर्फ़ सिपाही है जो कि गाज़ीपुर के बहरियाबाद का निवासी है। इसके ऊपर 26 मुकदमे दर्ज हैं और दो वर्ष पूर्व आज़मगढ़ के तरवां में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था। जेल से जमानत पर छूटने पर कुछ दिन शांत रहने के बाद भी अपराध की दुनिया में छा रहा था। इनका मुख्य कार्य अन्य प्रांत से असलहा लाकर पूर्वांचल में भारी दामों पर बेचता था। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एनपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि सुनील उर्फ़ सिपाही के पिता नन्दलाल आजमगढ़ कोतवाली में दीवान पर तैनात था और बर्खास्त हो गया था। यहीं से सुनील ने भी अपराध की दुनिया में प्रवेश किया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *