हथियार के बल पर अपराधी होण्डा साईन बाईक छिनकर हुआ फरार

बिहार/ समस्तीपुर- जिला के विभूतिपुर प्रखंड स्थित चकहबीब पंचायत के शाहपुर चौक से पश्चिम बाईक सवार अपराधी ने हथियार के बल होण्डा साईन बाईक छिनकर हुआ फरार ।
जानकारी के मुताबिक महिषि निवासी संतोष कुमार राय पिता रामसकल राय संध्या 8:15 बजे महिसारी से अपने घर कल्याणपुर आ रहे थे उसी क्रम मे शाहपुर चौक से पश्चिम बाईक सवार अपराधी ने हथियार के बल पर बाईक होण्डा साइन BR-33P – 4064 छिनकर कल्याणपुर के ओर भाग निकला।
बता दे कि विभूतिपुर मे अपराधियो का मनोबल इतना बढ गया है कि दिन प्रतिदिन एक न एक घटना का अंजाम देने मे सफल हो जाते है ।यह समाज के लिए दहशत का विषय है। वही प्रशासन की सजगता पर सवाल उठ रहे है । हर दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दिया ही जाता था। अभी तक लिखित शिकायत थाना मे नही की गई है।

रिपोर्ट :- रंजीत कुमार (समस्तीपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *