आगरा- आगरा जिले के खेरागढ़ तहसील खेरागढ़ के डंपर चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं।राजस्थान के बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए चुनौती बना हुआ है। जहां वह रोज किसी न किसी डंपर को लूट कर राजस्थान ले जा रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस मुखबिर बनी हुई है। गैंग के लोग बेखौफ होकर क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जहां 2 दिन पूर्व सरेनी गांव से हरिओम शर्मा के 14 पहिया डंपर के जीपीएस तार काटकर उड़ा ले गए थे। अभी 2 दिन भी नहीं हुए थे। कि शनिवार सुबह तड़के वोकोली मोड़ से नई 16 पहिया गाड़ी को हथियारों के दम पर लूट ले गए । आए दिन हो रही डिंपल लूट की घटनाओं ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाई ओ में कफ ज्यादा कर दिया है। जहां पहले से ही मंदी की मार झेल रहे ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर चोरी की घटनाओं ने ट्रांसपोर्टरों को तोड़ कर रख दिया है। पिछले 1 महीने में हुई दर्जन भर से ज्यादा डंपर लूट की घटनाओं में से एक का भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। जहां सभी की लोकेशन राजस्थान के डीग में बताई जा रही है। ट्रांसपोर्ट लूट की घटनाओं के बाद खून के आंसू रो रहे हैं। लेकिन पुलिस ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। यह कहावत है कि पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं लेकिन क्षेत्र में हुई डंपर लूट की घटनाओं में पुलिस के हाथ लंबे होते नहीं दिख रहे हैं।
पिछले दिनों हुई कुछ प्रमुख घटनाएं
ललित चौधरी के डंपर को फतेहपुर सीकरी थाने के बगल से बदमाश उड़ा ले गए। जिसके बाद पुलिस पर खुलासे के लिए दबाव बना हुआ है। लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।
- नगला कमाल के सोनू तोमर के भरे गिट्टी से भरे डंपर को हथियारों के बल पर दिया था लूट की घटना को अंजाम ड्राइवरों को बंधक बनाकर सड़क किनारे फेंक गए। 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
- 2 दिन पूर्व हिंदुस्तान समाचार पत्र के संवादाता हरिओम शर्मा की सड़क किनारे खड़े डंपर को रात में कार सवार बदमाश उड़ा ले गए। जिसका सुराग राजस्थान चित्र में लगा है। हालांकि पुलिस जी जान से लगी हुई है। लेकिन फिर भी 2 दिन भी जाने के बाद मामले का खुलासा नहीं हो सका है।
– आगरा से योगेश पाठक