ग़ाज़ीपुर- हत्या के 48 घंटे के अंदर रेवतीपुर पुलिस ने बिहार निवासी 35 वर्षीय आनंद सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। हत्या में शामिल चार बदमाशों में से एक अपराधी जियाउद्दीन पुत्र मोहिउद्दीन कैमूर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत देवरिया गांव निवासी को पुलिस ने बीती रात जमानिया रेलवे स्टेशन से धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी कहीं भागने की फिराक में था। कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि आनंद सिंह की हत्या रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई थी। साथ ही पुलिस के पूछताछ में उसने इस घटना में शामिल एक मास्टरमाइंड समेत तीन अन्य लोगों का नाम भी बताए है। बताते चलें कि बीते रेवतीपुर थाना अंतर्गत साईतबांध पुलिया के पास ताडीघाट बारा मार्ग स्टेट हाईवे के किनारे खून से लथपथ युवक का शव मिला था। रेवतीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर चौधरी ने बताया कि आनंद सिंह की हत्या में शामिल एक हत्यारोपी को जमानिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि यह हत्याकांड आनंद सिंह के द्वारा अपना बकाया लाखों रुपया आरोपियों से बार बार मांगने पर चारों ने मिलकर आनंद सिंह को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। जिसमें चारों ने एक तय स्थान बक्सर वुलाया वहाँ चारों ने मृतक को खाना खिलाने व शराब पिलाने के बाद इसके उपर लोहे की राड से हमला कर बेहोश कर दिया, इसके बाद रस्सी से गला कसकर उसे मौत की नींद सुलाने के बाद एक चार पहिया वाहन से यहाँ लाकर. सडक किनारे फेक फरार हो गये थे ।उन्होनें बताया कि इसमें शामिल फरार तीन अन्य बदमाशों को भी जल्द ही दबोच लिया जायेगा ।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट