हत्या के षडयंत्रकारी से 03 अवैध हथियार, 06 कारतूस व फर्जी लाईसेंस बरामद

राजस्थान/पाली- पुलिस थाना सदर पाली पर दर्ज प्रकरण संख्या 123/2016 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 427, 307, 302325, 326397, 338120 बी भादस व 3/2527 आर्म एक्ट थाना सदर पाली में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे अभियुक्तगण जब्बरसिंह पुत्र जयसिंह जाति राजपूत निवासी मणिहारी पुलिस थाना गुडाएन्दला व नेपालसिंह पुत्र प्रतापसिंह जाति राजपूत निवासी पिण्डवाड़ा से गहनता पूर्वक पुछताछ के दौरान अभियुक्त जब्बरसिंह दस्ता दल जयपुर हथियार तस्करी मामले में वांछित होने जो आतंकवाद निरोधी के से उक्त संबंध अभियुक्त पुछताछ पर कई चौकानें वाले सामने । अभियुक्त में भी से आये जब्बरसिंह द्वारा जिला कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर स्टेट से फर्जी तरीके से स्वंय के नाम पर हथियार लाईसेंस जारी करवाया। उक्त हथियार लाईसेंस में स्वंय को बी.एसएफ) में कार्यरत होना बता कर फर्जी लाईसेंस जारी करवाया। तथा स्वंय की वर्दी में फोटो भी लाईसेंस पर चस्पा की गई। उक्त लाईसेंस के आधार पर अभियुक्त जब्बरसिंह द्वारा 03 हथियार जिसमें
रिवाल्वर12 बोर राईफल22 राईफल खरीदी गई। मन् सवाईसिंह राठौड़ निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना सदर पाली व साईबर प्रभारी राजदीपेन्द्रसिंह उप निरीक्षक पुलिस समन्दरसिंह मु.आ.कानि. धुड़ा राम निवेन्द्र सिंह, गणपत राम, हेमन्त सिंह, लक्ष्मणसिंह, कानि. डा.प्रेमप्रकाश द्वारा अभियुक्त जब्बरसिंह की सुचना अनुसार उसके ग्राम गुड़ा प्रतापसिंह की सरहद
स्थित कुंए पर बने कमरे में छिपा कर रखे उक्त 03 हथियार व 12 बोर राईफल के 06 कारतुस जिन्दा बरामद किये। तथा अभियुक्त जब्बरसिंह का फर्जी हथियार लाईसेंस भी जब्त किया गया। तथा इस संबंध में थानाधिकारी सदर पाली द्वारा पुलिस थाना गुडाएन्दला मे फर्जी लाईसेंस के द्वारा अवैध हथियार रखने के संबंध में प्रकरण दर्ज करवाया गया। अभियुक्त जब्बरसिंह फिलहाल हत्या के षडयन्त्र के आरोप में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है, जिसको
उक्त प्रकरण में भी गिरफ्तारी किया जायेगा। अभियुक्त जब्बरसिंह द्वारा फर्जी लाईसेंस के
आधार पर अलग अलग जगहो से आर्स डिलर्स से हथियारों के कारतूस भी खरीदे गये।अभियुक्त से इस संबंध में गहनता से पूछताछ जारी है।

दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *